सानंद गोष्ट सांगा प्रतियोगिता में भाग्यश्री कामथ प्रथम स्थान पर रही
इंदौर : सानंद न्यास द्वारा आयोजित आजी – आजोबा गोष्ट सांगा प्रतियोगिता का फायनल शनिवार रात जाल सभागृह में आयोजित किया गया। फायनल में कुल 15 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। ये रहे विजेता :- प्रतियोगिता में डॉ. भाग्यश्री कामथ को प्रथम स्थान मिला। प्रभाकर जोशी दूसरे और शिशिर खर्डेनवीस तीसरे स्थान पर रहें। विजेताओं को सोने की नथ व पेंडेंट, साड़ी, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कारों से नवाजा गया। प्रतियोगियों के लिए मनोनीत समन्वयक और मेंटर्स को भी इस और पढ़े