जस्ट कबड्डी लीग का हुआ भव्य शुभारंभ
पहले दिन खेले गए तीन मैच। 20 मई तक चलेगी स्पर्धा। 8 टीमों के बीच होंगे कुल 45 मुकाबले। बास्केटबॉल स्टेडियम में आयोजित की गई है कबड्डी लीग। इंदौर : मध्यप्रदेश ओलिम्पिक संघ,विक्रम स्पोर्ट्स क्लब और क्रीड़ा भारती के संयुक्त बैनर तले आयोजित जस्ट कबड्डी लीग शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में हुआ।मप्र ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला और मप्र कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंटू जोशी भी इस दौरान मौजूद रहे। इस अवसर पर और पढ़े