मलखंभ में मप्र के खिलाड़ियों ने लगाई पदकों की झड़ी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (मप्र) 2022 (राउंडअप) टेनिस में मप्र के दक्ष ने लड़कों के एकल वर्ग में जीता रजत। भारोत्तोलन में मणिपुर की मार्टिना देवी ने नेशनल रिकार्ड्स की झड़ी लगाई। इंदौर : मध्य प्रदेश के बेटे- बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को कई पदक अपने नाम किए। मलखंभ में जहां मेजबान खिलाड़ियों को दो स्वर्ण और दो रजत मिले वहीं टेनिस में भी एक रजत पदक आया। भारोत्तोलन में मणिपुर की मार्टिना देवी ने कीर्तिमानों की और पढ़े