मप्र की बेटियों ने बास्केटबॉल में जीता कांस्य पदक
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (मप्र) 2022 (राउंडअप) रविवार से अभय प्रशाल में शुरू होंगे कबड्डी के मुकाबले। इंदौर : मध्य प्रदेश की बेटियों ने शनिवार को तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में तमिलनाडु को 71-55 से हराकर बास्केटबॉल का कांस्य पदक जीता। लड़कों को हालांकि तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में हार मिली। बास्केटबाल में मप्र के लिए गुनवी अग्रवाल ने सबसे अधिक 20 अंक जुटाए जबकि खुशी पाल सिंह और अनन्या महेश्वरी ने 16-16 अंकों का योगदान और पढ़े