पाक की साजिश बेनकाब, ICJ ने कुलभूषण को फांसी की समीक्षा का दिया आदेश
हेग: कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस { icj } में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार को दिए गए 42 पेज के फैसले में icj ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाते हुए पाकिस्तान से सजा की समीक्षा करने और उसतक काउंसलर एक्सेस की सुविधा पहुंचाने का आदेश दिया है। अदालत ने 15-1के बहुमत से भारत के पक्ष में फैसला सुनाया। इस फैसले से पूरी दुनिया में पाकिस्तान के झूठ और साजिश का पर्दाफाश और पढ़े