भारत और अमेरिका एक – दूसरे की आर्थिक नीति में विश्वास रखते हैं – माइक हेंकी
आई2 यू2 सत्र में की चार देशों ने शिरकत। इंदौर : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में गुरुवार 12 जनवरी आई2-यू2 सत्र में इंडिया-इजराइल और यूएस-यूएई देशों ने अपने लक्ष्य-खाद्य, जल, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरणीय चुनौतियाँ, उन्नत कृषि, टेक्नालॉजी आदान-प्रदान आदि विषय पर विश्व में बेहतरी की रणनीति बनाने पर चर्चा की। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा जॉन किंग्सले की अध्यक्षता में हुए सत्र में अमेरिका के काउंसल जनरल माइक हेंकी, इजराइल के काउंसल जनरल कोबे शोशानी और यूनाइटेड अरब अमीरात के चार्ज ‘डी’ अफेयर्स और पढ़े