सियासी साजिश के तहत हो रहे हमले….?

  
Last Updated:  October 10, 2018 " 04:28 pm"

बीते कुछ दिनों से हो रहे हमलों ने गुजरात से यूपी-बिहार के लोगों को पलायन के लिये मजबूर कर दिया है। दरअसल साबरकांठा में बीते 28 सितम्बर को 14 माह की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई थी। इस मामले में पकड़ा गया आरोपी मूल बिहार का निवासी है । इसी के बाद गैर गुजरातियों खासकर यूपी- बिहार के लोगों पर हमले शुरू हो गए और उन्हें धमकियां दी जाने लगी जब हमले बढ़ने लगे तो लोगों को पलायन करना पड़ा। पलायन करनेवाले ज्यादातर लोग गुजरात के विभिन्न शहरों में कल- कारखानों में मजदूरी करते हैं। उनके पलायन से ये उद्योग भी ठप हो गए हैं। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसे देखा जाए तो यूपी- बिहारियों पर हमले के पीछे ठाकोर सेना नामक संगठन का हाथ बताया जा रहा है,संगठन के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार भी किये गए हैं। इस संगठन के प्रमुख कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर हैं। ऐसे में ये आशंका भी जताई जा रही है कि नफरत की इस आग को सियासी साज़िश के तहत हवा दी जा रही है। अल्पेश ठाकोर का सार्वजनिक रूप से दिया एक बयान भी चर्चा में है जिसमे वे गुजरात में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी के लिए प्रवासियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।हालांकि अल्पेश हिंसा की घटनाओं में अपना हाथ होने से इनकार कर रहे हैं पर कांग्रेस बैकफुट पर ज़रूर आ गई है।  बहरहाल, छोटे से राजनीतिक लाभ के लिए राज्यो और समुदायों में नफरत को बढ़ावा देना बेहद निंदनीय है।इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *