पीएम मोदी की सभा की तैयारियां हुई मुकम्मल

  
Last Updated:  May 12, 2019 " 09:55 am"

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रभारी अरविन्द कवठेकर, लोकसभा संयोजक व विधायक रमेश मेंदोला, लोकसभा सह संयोजक गोपालसिंह चौधरी, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा एवं जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी व कार्यक्रम प्रभारी मधु वर्मा ने बताया कि आज 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर आगमन हो रहा है, उनके आगमन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पीएम मोदी खंडवा में सभा करने के बाद शाम 5 बजे इंदौर पहुंचेंगे, वे एयरपोर्ट से दशहरा मैदान पहुंचेंगे और विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा के कार्यकर्ता व शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने पूरी तैयारी कर रखी है।
मोदीजी के साथ मंच पर लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, लोकसभा प्रभारी अरविन्द कवठेकर,संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, लोकसभा संयोजक व विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, महापौर मालिनी गौड, आमसभा प्रभारी मधु वर्मा, लोकसभा सह प्रभारी गोपालसिंह चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष उषा ठाकुर, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, विधायक महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी, देवास प्रत्याशी महेन्द्रसिंह सोलंकी, देवास विधायक गायत्री राजे पंवार, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, मनोज पटेल, प्रदेश मंत्री कविता पाटीदार, देवास जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार उपस्थित रहेंगे।
मोदीजी के नगर आगमन पर विमानतल से सभा स्थल तक मार्ग को सजाया जा रहा है।
सभा स्थल पर सभी के बैठने के लिये पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसी के साथ सभा स्थल पर बड़ी एल.ई.डी लगाई गई है ताकि किसी को भी श्री मोदीजी को सुनने में कोई परेशानी ना हो।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *