आजादी के अमृत महोत्सव पर की गई भारत माता की आरती, देशभक्ति गीतों ने बांधा समां

  
Last Updated:  August 16, 2021 " 11:17 pm"

इंदौर : आजादी का अमृत महोत्सव , 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ राजेन्द्र नगर में मनाया गया । सैंकड़ो की संख्या में राजेंद्र नगर के नागरिक शाम को यहां स्थित गोल चौराहे पर एकत्र हुए । भारत माता के चित्र को मध्य में रख सम्पूर्ण चौराहे को तिरंगे झंडों , गुब्बारों , फूलों और आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। भारत माता के चित्र के चारों ओर सुंदर रंगोली बनाई गई थी । शाम ठीक 6.30 बजे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां प्रारम्भ हुई । शहर के प्रसिद्ध गायक जितेंद्र ठाकुर के जोशीले गीतों ने समा बांधा । स्मिता पानसे, सुनील देशपांडे, सार्थक संगमनेरकर और संजय अडसपुरकर ने भी एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए । शाम ठीक 7.30 बजे 75 दियों से भारत माता की आरती की गई । सांसद शंकर लालवानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख लक्षमण राव नवाथे ने आरती में सहभाग किया । कार्यक्रम का समापन तरुण मंच के सदस्यों ने राष्ट्रगान के साथ किया । भारतीय पारंपरिक वस्त्र पहन कर बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने राष्ट्र प्रेम का परिचय दिया ।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के डॉक्टर शौनक सुखटनकर और डॉक्टर अभय काकीरडे का उनकी विशिष्ट उपलब्धियों हेतु सांसद लालवानी द्वारा सम्मान किया गया ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *