इंदौर में न्यूनतम स्तर पर पहुंचा कोरोना संक्रमण, तीन सौ से कम हुए उपचार रत संक्रमित मरीज

  
Last Updated:  June 23, 2021 " 07:03 am"

इंदौर : कोरोना संक्रमण के सिमटते दायरे के बावजूद सतर्कता और सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है क्योंकि कोरोना का डेल्टा म्यूटेंट नए रूप में आक्रमण कर रहा है।देश में करीब 20 मरीजों में डेल्टा प्लस म्यूटेंट की मौजूदगी देखी गई।केंद्र सरकार ने इसको लेकर मप्र सहित तीन राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की है।
बहरहाल, बात करें इंदौर की तो कोरोना संक्रमण फिलहाल सबसे निचले स्तर पर है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की तादाद अब तीन सौ से भी कम रह गई है। टीकाकरण के मामले में भी इंदौर सबसे आगे है, ऐसे में कहा जा सकता है कि इंदौर अब बेहतर स्थिति में है।

केवल 12 मिले नए संक्रमित।

मंगलवार 22 जून को 5367 आरटी पीसीआर और 3280 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 8663 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 8637 निगेटिव पाए गए। 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 14 सैम्पल खारिज किए गए।

आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 16 लाख 88 हजार 256 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1 लाख 52 हजार 788 पॉजिटिव पाए गए, इनमें से 99 फ़ीसदी रिकवर भी हो गए हैं।

74 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

मंगलवार को 74 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की तादाद बढ़कर अब 1 लाख 51 हजार 129 हो गई है। अस्पतालों में कोरोना पीड़ित अब सिर्फ 281 मरीज रह गए हैं।

1 और मरीज ने तोड़ा दम।

मंगलवार को 1 और मरीज ने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया। इसे मिलाकर अबतक कुल 1378 मरीज कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *