पुणे में लाखों की डकैती डालने वाले गिरोह के 06 बदमाश इंदौर में पकड़े गए

  
Last Updated:  December 26, 2022 " 03:36 pm"

इंदौर : लाखों रुपए की डकैती डालने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 06 आरोपियों को क्राइम ब्रांच, इंदौर ने गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए बदमाशों ने महाराष्ट्र में पुणे के आलेफाटा थाना क्षेत्र स्थित फरियादी के घर में घुसकर पिस्टल एवं चाकू का भय दिखाकर, करीब 49 तोला सोना एवं 4 लाख नगदी(कुल कीमत करीब 28 लाख 50 हजार) की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।गिरोह का सरगना
इंदौर निवासी बताया गया है। उसने देवास एवं महाराष्ट्र के साथी आरोपियों के साथ मिलकर अंतर्राज्यीय गैंग बना ली थी।

मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए इन आरोपियों के नाम (1).लखन फुलेरी निवासी देवास म.प्र (2).रहमान फजल शेख निवासी नासिक महाराष्ट्र,(3)शुभम मालवीय निवासी देवास म.प्र.,(4). हनीफ अल्लाह बंद खान निवासी इंदौर म.प्र.,(5).भूरा उर्फ मोहमुद्दीन खान निवासी खजराना इंदौर और (6).सुमित शर्मा निवासी एरोड्रम इंदौर होना बताए गए।

पूछताछ में आरोपियों ने पुणे स्थित फरियादी के घर की दीवार की जाली काटकर घर में घुसना और धारदार हथियार एवं पिस्टल का डर दिखाकर करीब 49 तोला सोना एवं 4 लाख नगदी (कुल कीमत करीब 28 लाख 50 हजार) की डकैती की वारदात को अंजाम देना कबूला। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती में लूटा हुआ सोना एवं वारदात में उपयोग होने वाली कार जब्त कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *