भारतीय किसान संघ के मालवा प्रांत की नई कार्यकारिणी गठित, रामप्रसाद सूर्या अध्यक्ष, रमेश दांगी महामंत्री चुने गए

  
Last Updated:  September 19, 2021 " 07:54 pm"

इंदौर : भारतीय किसान संघ मालवा प्रान्त का अधिवेशन मांई मंगेशकर सभागृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल और किसान संघ के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रान्त संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी , प्रदेश अध्यक्ष रामभरोसे बसोतिया, प्रान्त अध्यक्ष कमल अंजना , प्रान्त महामंत्री राजेंद्र पालीवाल, प्रान्त कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल विशेष अतिथि थे । इस मौके पर बलिराम पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है, जो स्वयं के साथ समाज और राष्ट्र का भी विचार करता है और अपने कार्यों से राष्ट्र को प्रभावित करता है । किसान संघ का वृत्त प्रस्तुत करते हुए कमल अंजना ने बताया कि वर्तमान में मालवा प्रान्त की 102 तहसीलों में किसान संघ सक्रिय है। पिछले वर्षों में हमने 6000 गाँवो में सम्पर्क किया । 5 लाख पौधे रोपे, जैविक हाट लगाए। कोरोना काल मे किसान संघ ने 2 लाख 64 हजार रू. प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए , साथ ही 100 क्विंटल खाद्य सामग्री व सब्जी दान की । संघ की महिला कार्यकर्ताओं ने रक्त दान कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया । अतिथियों ने संघ की स्मारिका कृषक उत्थान का भी विमोचन किया, जिसमें किसान संघ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की सचित्र जानकारी है। कार्यक्रम में पूरे समय भगवान बलराम, भारत माता की जय , किसान संघ का मुख्य आधार हम जाने अपना अधिकार । कौन बनाता हिन्दुस्तान, भारत का मजदूर किसान । भारतीय किसान संघ जिंदाबाद, के उद्घोष लगे । कार्यक्रम में मालवा प्रान्त की उन जिलों व तहसीलों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिन्होंने अपने क्षेत्र में सर्वाधिक सदस्य बनाए। इनमे आगर, शाजापुर और उज्जैन जिला शामिल थे ।
इस मौके पर मालवा प्रान्त के नएअध्यक्ष और महामंत्री के साथ प्रान्त व संभाग की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। निर्वाचन अधिकारी महेश चौधरी थे । नए प्रान्त अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या, प्रान्त महामंत्री रमेश दांगी चुने गए । प्रस्तावक व समर्थक कृष्णपाल राठौड़, हरीश पटेल धर्मेंद्र चौधरी, बहादुर सिंह अंजना, भगवान पटेल थे । नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनंदन साफा पहनाकर किया गया । अतिथि स्वागत रेवाराम भायडिया, दयाराम पाटीदार, भरत सिंह वैश्य, डूंगर सिंह सिसौदिया, आनंद अंजना, धरम चंद पटेल लक्ष्मीनारायण पटेल ने किया ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *