लक्ष्य तय कर मेहनत करें, सफलता निश्चित मिलेगी

  
Last Updated:  June 24, 2019 " 01:19 pm"

इंदौर: विद्यार्थी पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें, फिर पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करें। परिणाम हमेशा बेहतर होंगे। स्टडी प्लान विकसित करने और समय का सदुपयोग करना जरूरी है तभी आप बेहतर परिणाम पा सकते हैं। यह बात गुजराती स्कूल ऑडिटोरियम में स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित स्व. नंदकुमार कस्तूरी की स्मृति में मीडियाकर्मियों के मेधावी बच्चों के सम्मान समारोह ‘‘लक्ष्य’’ में अतिथियों ने कही। कार्यक्रम में गोपीकृष्ण नेमा, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, विनय बाकलीवाल, कार्य. अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, तेजेंदर सिंह घूम्मन, एमडी, डिजियाना मीडिया समूह, संजय लुणावत, सीएमडी सांध्य दैनिक ‘6 पीएम’, प्रो. डॉ. राजेंद्र जैन, डीन, ओरिएंटल यूनिवर्सिटी एवं विकास दवे, प्रबंध संपादक मासिक पत्रिका ‘देवपुत्र’ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह में अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एग्जाम कोई भी हो, हर स्ट‍ूडेंट के अंदर अक्सर डर बैठा होता है। लेकिन पेपर में अच्छा स्कोर करना इतना कठि‍न भी नहीं है। कल करें सो आज कर, आज करे सो अब’ इस कहावत को हमेशा याद रखें। अक्सर बच्चे पढ़ाई टालते हैं और बाद में पूरा सिलेबस देखकर दवाब में आ जाते हैं। अधूरा काम बाद में करने से आपके रिजल्ट पर असर पड़ता है। प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करें और उसी के हिसाब से तैयारी शुरू करें।
स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि समारोह में कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं तक के 121 मेधावी बच्चों को कॉपियां, प्रमाण-पत्र, मेडल, उपहार और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलकुमार कस्तुरी ने किया। अतिथियों का स्वागत रवि चावला,गणेश एस. चौधरी,सुनील अग्रवाल, अभिषेक बड़जात्या, सोनाली यादव, अजय भट्‌ट,विजय गुंजाल, सुनील जोशी ने किया। आभार हेमंत शर्मा ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *