नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव 53 वर्षीय अरविंद मेनन शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए। केरल के गुरुवायुर मन्दिर में भगवान गुरुवायुर अप्पन को साक्षी मानकर उन्होंने श्रुति के साथ सात फेरे लिए और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। इस मौके पर श्री मेनन ने सभी शुभचिंतकों के स्नेह व आशीर्वाद की भी उम्मीद जताई।
बता दें कि बीती 14 अगस्त को ही अरविंद मेनन ने श्रुति के साथ सगाई की थी। श्रुति केरल के पलक्कड़ जिले की निवासी है।
मेनन बीजेपी में विभिन्न पदों पर रहते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। मप्र व इंदौर से उनका गहरा नाता रहा है। 2003 से 2016 तक उन्होंने संगठन में काम करते हुए विभिन्न पदों को सुशोभित किया। इंदौर में रहते हुए उन्होंने संभागीय संगठन मंत्री के बतौर बीजेपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। वे पार्टी के प्रदेश महामंत्री भी रहे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें बंगाल का प्रभारी बनाया गया। बताया जाता है कि शादी के बाद अब मेनन को केरल में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।