भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर रविवार शाम मंत्री और विधायकों के लिए पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, शिवराज कैबिनेट के तमाम मंत्री और बीजेपी विधायक इस मिलन समारोह में शामिल हुए। मंत्री सिलावट ने सपत्नीक समारोह में पहुंचे। सीएम शिवराज ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान गीत- संगीत की महफ़िल सजाई गई। सिंधिया समर्थक मंत्री- विधायकों ने मुख्यमंत्री के साथ गाया गीत ”ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे“ चर्चा का विषय रहा। बाद में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। सीएम शिवराज सभी मंत्रियों और विधायकों को प्रेम से भोजन कराया और उनसे अनौपचारिक चर्चा की।
Facebook Comments