बीजेपी कार्यालय में विधि विधान से की गई मंगलमूर्ति की स्थापना

  
Last Updated:  August 31, 2022 " 08:08 pm"

इंदौर : भगवान श्री गणेश घरों – दफ्तरों और पांडालों के साथ राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी विराजित हुए। जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय में भी गाजे – बाजे के साथ मंगलमूर्ति श्री गणेश की स्थापना की गई।
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मंत्रोच्चारो के बीच पार्वतीनंदन की पूजा – अर्चना की। बाद में सामूहिक रूप से श्री सिद्धि विनायक की आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद टंडन, दिव्या गुप्ता, बीजेपी के नगर पदाधिकारी, पार्षद कंचन गिदवानी, अन्य महिला नेत्रियां और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गणपति से सारे विघ्न दूर करने का आशीर्वाद मांगा।

इस मौके पर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता हैं। हमने उनसे यही आशीर्वाद मांगा है, सभी सुखी रहें, स्वस्थ्य रहें और समृद्ध रहें। सबका कल्याण हो।

पार्टी और सरकार के विघ्न दूर करें।

रणदिवे ने कहा कि भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता भी कहलाते हैं, हमने उनसे यह आशीर्वाद भी चाहा है कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार जो जनकल्याणकारी कार्य कर रही है, उनमें कोई विघ्न न आए और आनेवाले समय में भी बीजेपी का परचम लहराता रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *