आरोपी से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद।
इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने शातिर दोपहिया वाहन चोर को धर – दबोचा है। आरोपी ने थाना एमजी रोड क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।आरोपी के कब्जे से चोरी के 02 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी का नाम योगेश कौशल निवासी कंडीलपुरा मल्हारगंज इंदौर होना बताया गया।आरोपी ने पूछताछ में हीरो पेशन बाइक जो एमजी रोड थाने के अपराध में चोरी गई थी, उक्त वाहन को छावनी क्षेत्र में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूमना स्वीकार किया । उक्त वाहन के बारे मे पता करने पर थाना एमजी रोड जिला इन्दौर पर धारा 379 भादवि, का पंजीबद्व होना पाया गया पूछताछ में एक अन्य मोटर सायकल(टीवीएस.अपाचे)चोरी की बरामद हुई जो सुतार गली एमजी रोड से चोरी गई थी।
आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ, बरामदगी सहित विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना एमजी रोड पुलिस द्वारा की जा रही है।