इंदौर : चेन स्नैचिंग करने वाला शातिर लुटेरा, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में आया है।
आरोपी व उसके साथी ने फरियादी महिला की, दिन दहाडे चेन झपटकर,वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त की गई है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है।पुलिस, 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंची।
आरोपी व उसके साथी ने दिनांक 19/02/2025 को फरियादी सुलेखा जैन पति प्रदीप जैन उम्र 70 साल निवासी 159 वी नेमी नगर जैन कॉलोनी इंदौर के गले से अन्नपूर्णा विद्या मंदिर के पास से सोने की चेन झपट ली थी और फरार हो गए थे। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा में अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया।
आरोपियों ने बाणगंगा क्षेत्र में पहुंचकर पहने हुए कपड़े बदलकर अपनी पहचान छुपाने का भी प्रयास किया था। पकड़े गए चेन लुटेरे का नाम भागवत उर्फ आशीष राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम सुकरास थाना कन्नौद जिला देवास हाल पता गौरी नगर इन्दौर होना बताया गया है। आरोपी आशीष के कब्जे से लूटी गई चेन व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त की गई। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण में फरार अन्य आरोपी अंकित निवासी नई बस्ती ललितपुर (उ.प्र.) की तलाश की जा रही है।