अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर बच्चों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
बुधवार को छत्रीबाग स्थित माहेश्वरी कॉलेज के सभागृह में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर वाद-विवाद स्पर्धा होगी। इंदौर : संस्था ‘सेवा सुरभि’ के तत्वावधान में झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत रीगल चौराहे पर स्थापित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर मंगलवार सुबह वैष्णव कन्या विद्यालय की बालिकाओं ने अपने शिक्षकों सहित पहुंचकर अनाम शहीदों को पुष्पांजलि समर्पित की और राष्ट्रभक्ति से प्रेरित गीत भी सुनाए। संस्था सेवा सुरभि की ओर से मनीष ठक्कर एवं दीपक और पढ़े