डॉक्टर्स डे पर हाथों में माइक थामकर डॉक्टरों ने पेश किए सुरीले नगमें
इंदौर : डॉक्टर्स डे पर रेसकोर्स रोड अभय प्रशाल स्थित लाभ मंडपम में डॉक्टर्स के कल्चरल ग्रुप स्पंदन ने संगीत की महफिल सजाई। इस दौरान नए – पुराने दौर के कई गीतों की बानगी पेश की गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इंदौर इकाई और एमजीएम एलुमनी एसोसिएशन के बैनर तले स्पंदन डॉक्टर्स कल्चरल ग्रुप द्वारा पेश की गई यह 132 वी प्रस्तुति थी। सुरीले गीतों की पेश की गई बानगी। कार्यक्रम में पुराने सदाबहार एकल व युगल गीतों के साथ और पढ़े