मंत्री सज्जन वर्मा के बिगड़े बोल, पूर्व सीएम शिवराज को कहा ‘मूर्ख’

  
Last Updated:  November 19, 2019 " 02:22 pm"

सीहोर : राजनीति में वरिष्ठ राजनेताओं से यह अपेक्षा की जाती है वे विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ बोलते समय भाषा की मर्यादा रखें ताकि सियासत में आई नई पीढ़ी के समक्ष उदाहरण पेश कर सकें, पर मप्र के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सुर्खियां बटोरने के लिए अमर्यादित बयान देने लगे हैं। पहले उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह को लेकर उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
मंगलवार को मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सीहोर जिले की आष्टा तहसील में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। वहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान किसानों की कर्ज माफी को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह के आरोपों के बारे में सवाल किए जाने पर मंत्री सज्जन वर्मा अपना आपा खो बैठे। उन्होंने शिवराज सिंह को ‘मूर्ख’ कहते हुए उनपर आरोप लगाया कि तीन बार सीएम रहने के बाद भी उन्होंने किसानों की सुध नहीं ली। मंत्री श्री वर्मा ने दम्भ भरते हुए कहा कि ‘ये राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ का ही जिगरा है कि उन्होंने 21लाख किसानों का कर्ज माफ किया। साढ़े बारह लाख किसानों की एक और सूची तैयार है जिनका कर्ज शीघ्र माफ किया जाएगा। श्री वर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस अपने वचन पत्र के हर वचन को पूरा करेगी। वह बीजेपी की तरह झूठ की दुकान नहीं चलाती।

‘गोडसे’ की विध्वंसकारी संस्कृति की वाहक है बीजेपी।

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने नाथूराम गोडसे की जयंती मनाए जाने को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बता दिया है कि वह बापू के हत्यारे गोडसे की विध्वंसकारी संस्कृति की पक्षधर है। हो सकता है वह गोडसे को भगवान मानकर मन्दिर में भी बिठा दें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *