मालू ने दिखाई दरियादिली, बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों को किया माफ

  
Last Updated:  August 20, 2021 " 06:35 am"

इंदौर : ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई बदसलूकी गुरुवार को दिनभर चर्चा का विषय रही,बावजूद इसके मालू इसे तूल नहीं देना चाहते। उनका कहना है कि बदसलूकी करने वाले निचले स्तर के पुलिसकर्मी थे जो उन्हें जानते नहीं थे। वरिष्ठ अधिकारियों के यह बात ध्यान में लाते ही सम्बंधित पुलिसकर्मियों ने अपनी गलती मानकर खेद व्यक्त कर दिया था। अतः मामले का पटाक्षेप हो गया है। वे नहीं चाहते कि मामले को तूल दिया जाए।

ये हुई थी घटना।

बताया जाता है कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान छावनी क्षेत्र में सिंधिया रथ से उतरकर जगन्नाथ स्कूल में चल रहे टीकाकरण केंद्र का अवलोकन करने पहुंचे थे। बीजेपी नेता गोविंद मालू भी उनके पीछे वहां जाने लगे, तभी वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और बदसलूकी करते हुए पीछे धकेल दिया था। सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गई थी। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही थी, पर इसे गोविंद मालू की सहृदयता ही कहा जाएगा कि उन्होंने मामले को तूल देना उचित नहीं समझा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *